ओवरलोडिंग केस: ढाई महीने से एआरटीओ की एक-एक बात सुन रही थी पुलिस

ओवरलोडिंग केस: ढाई महीने से एआरटीओ की एक-एक बात सुन रही थी पुलिस 


मोबाइल कॉल डिटेल और सर्विलांस ने एआरटीओ का काला-चिट्ठा खोल दिया है। इन लोगों की गिरोह के लोगों से लगातार बात होती थी। एसआईटी ने जब उन्हें उठाया तो उन्होंने पहले एसआईटी को अर्दब में लेने की कोशिश की बाद में एसआईटी ने जब उनकी पोल खोली तब दोनों अधिकारी बैकफुट पर हो गए।


ओवरलोडिंग गैंग के काले कारोबार में जुड़े एआरटीओ व आरटीओ के तमाम कर्मचारियों की पोल मोबाइल खोल रहा है। एसआईटी ने गिरफ्तार गिरोह के सरगना समेत तमाम लोगों से जेल में बयान लेने के बाद उनके मोबाइल और एआरटीओ व दूसरे कर्मचारियों के मोबाइल का डेटा निकलवाया और मिलान किया तो पाया गया कि लगातार ये सब एक दूसरे के सम्पर्क में थे।


गिरोह के लोग दिन में कई-कई बार इन अधिकारियों व कर्मचारियों से बात करते थे जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। यही ऐसा सबूत था जिसके बाद एसआईटी और तेज हो गई और उसने मंगलवार को एआरटीओ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने दबाव बनाया तो एसआईटी ने कॉल डिटेल दिखाया उसके बाद उनके रुख नरम हुए उसके बाद एसआईटी ने बातचीत की रिकार्डिंग भी सुनाई।