शामली फार्मूला जिससे गांव-गांव निकलने लगी सरकार की जमीन, पिपराइच में बना 60 एकड़ लैंड बैंक

शामली फार्मूला जिससे गांव-गांव निकलने लगी सरकार की जमीन, पिपराइच में बना 60 एकड़ लैंड बैंक 


गोरखपुर में शामली फार्मूला काम कर गया। जी हां गोरखपुर सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल की नई ‘पहल’ ने पिपराइच के तीन गांवों से 60 एकड़ सरकारी भूमि अपने कब्जे में ले ली है। गांवों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और सार्वजनिक सम्पत्तियों को सुरक्षित करने के लिए गोरखपुर में शामली का फार्मूला लागू किया गया है। 


इस अभियान का नाम ‘पहल’ रखा गया है। ज्वाइंट मजिट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल की पहल पर यह अभियान शुरू हुआ है इसके लिए टीम भी गठित है। इसकी शुरुआत पिपराइच क्षेत्र के तीन गांव ताज पिपरा, अगया और सोनवे गुनरहा में की गई। टीम और अभियान की सफलता यह है कि इसके परिणाम काफी जल्दे आने लगे। तीनों गांवों में नजूल की 60 एकड़ जमीन सामने आई। टीम ने जमीन को अपने कब्जे ले लिया है। 


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह ने बताया कि इस अभियान में प्रभावी कार्रवाई हो इसके लिए 11 लेखपाल व तीन राजस्व निरीक्षक की टीम का गठन किया गया है। टीम इन गांवों की खतौनी से बंजर व चारागाह समेत श्रेणी तीन, चार, पांच, छह नंबर की जमीनों की सूची बनाकर उसे अपने कब्जे में ले रही है। चिन्हित अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराकर लैंड बैंक रजिस्टर में उसका विवरण दर्ज किया जा रहा है। रजिस्टर में सरकारी जमीन का पूर्ण विवरण दर्ज होगा। इसके बाद इस जमीन के ब्योरे का प्रकाशन ग्राम पंचायत, ब्लॉक और तहसील स्तर पर किया जाएगा। इसका सबसे बड़ा लाभ संबंधित गांव की आम जनता को मिलेगा। अवैध कब्जा हटाने के बाद जमीन की तारबंदी भी कराई जाएगी। इसके बाद स्थानीय लोगों की कमेटी का गठन कर जमीन का कस्टोडियन बनाया जाएगा।