मानबेला के पुरानी मस्जिद में मिले जमात के 12 लोग, हुए नजरबंद

मानबेला के पुरानी मस्जिद में मिले जमात के 12 लोग, हुए नजरबंद









चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानबेला स्थित पुरानी मस्जिद में तब्लीगी जमात के 12 लोगों का एक जत्था मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि ये लोग लॉकडाउन होने की वजह से अपने घर नहीं लौट पाए हैं।


उधर, डॉक्टर की जांच में उनके अंदर कोरोना से जुड़े लक्षण नहीं पाए गए हैं फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें मस्जिद में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए मस्जिद के बाहर से ताला लगाकर गांव के एक व्यक्ति को चाबी सौंपते हुए जिम्मेदारी सौंप दी है और उन्हें भी हिदायत दी गई है कि वे कहीं बाहर न निकलें।


सीओ कैंम्पियरगंज ने बताया कि मस्जिद में मिले लोगों में 11 लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले बताए हैं, जबकि एक बिहार का निवासी है। बुधवार को स्थानीय लोगों के जरिये उनके यहां होने की सूचना मिली। सीओ कैम्पियरगंज दिनेश सिंह फर्टिलाइजर पुलिस चौकी प्रभारी सीबी पान्डेय, हल्का लेखपाल और डॉक्टर की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। जांच में प्रथम दृष्टया उनके अंदर कोरोना संक्रमण से जुड़े किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बाद में सीओ कैम्पियरगंज दिनेश सिंह ने मस्जिद की कमेटी से जुड़े लोगों से बात की। पता चला कि ये सभी लोग 20 मार्च को यहां आए थे। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन के चलते यहां से जा नहीं पाए हैं।


सीओ ने कहा की ये लोग जब लॉकडाउन के पहले से यहां ठहरे हुए हैं तो मस्जिद की कमेटी ने पुलिस या प्रशासन को इसकी सूचना क्यों नहीं दी? इसका सही जवाब मस्जिद कमेटी के लोग नहीं दे सके। सीओ ने उनकी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए मस्जिद में बाहर से ताला बंद करते हुए उसकी चाबी गांव के एक व्यक्ति सौंपते हुए उन्हें हिदायत दी कि वे लोग किसी भी हाल में बाहर नहीं निकलेंगे। जमात के लोगों ने इस पर अपनी सहमति दी।