तबीलीगी जमात में शामिल हुए 218 विदेशियों को यूपी पुलिस ने किया चिन्हित

तबीलीगी जमात में शामिल हुए 218 विदेशियों को यूपी पुलिस ने किया चिन्हित


यूपी पुलिस की कार्रवाई में 218 विदेशी 'कोरोना कैरियर' भी चिह्नित किए गए हैं, जो अलग-अलग समय पर टूरिस्ट वीजा पर प्रदेश में आए थे। वे प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में रह रहे थे। इनमें से कुछ विदेशी तबीलीग जमात के मरकज में भी शामिल हुए थे। मरकज में शामिल होने वाले विदेशी 'कोरोना कैरियर' के पासपोर्ट जब्त कर पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है। 


प्रदेश पुलिस ने विदेशी 'कोरोना कैरियर' को ठहराने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रयागराज की एक मस्जिद में बगैर जानकारी दिए रह रहे सात विदेशियों समेत 17 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्हें क्वारंटाइन कर 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।


इन जिलों में विदेशी जमातियों पर दर्ज हुए मुकदमे
मेरठ में 19, हापुड़ में 9, बुलंदशहर में 11, प्रयागराज में 17, जौनपुर में 17 और लखनऊ में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



  • प्रयागराज - अब्दुल्ला मस्जिद के मुसाफिरखाने में छिपे सात विदेशियों समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

  • कानपुर - तबलीगी जमात में शामिल 11 विदेशी नागरिकों समेत 20 सैम्पल भेजे गए। कानपुर में तब्लीगी जमात के 120 सदस्य चिह्नित।

  • हरदोई - मदरसे से पकड़े गए 11 संदिग्ध लोग।

  • कन्नौज - पकड़े गए 11 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे।

  • शाहजहांपुर - धार्मिक स्थल से मिले थाईलैंड के नागरिक।

  • बदायूं - मस्जिद में दूसरे प्रदेशों के लोग मिले।

  • लखीमपुर - बिहार के 12 जमाती मिले।

  • मुरादाबाद - दिल्ली मरकज से आए 36 जमातियों को भेजा गया आईसोलेशन सेंटर। तबलीगी जमात के संपर्क में आए कांठ में 15 लोग क्वारेंटाइन।

  • रामपुर - रामपुर में तब्लीगी जमात से आए 17 की हुई ब्लड सैंपलिंग। निजामुद्दीन से लौटकर टांडा में आए पांच लोगों का लिया ब्लड सैंपल।

  • अमरोहा - अमरोहा से भी जमात में शामिल हुए थे 13 लोग।

  • जौनपुर - पुलिस ने बांग्लादेशियों  समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

  • भदोही - पुलिस ने बांग्लादेशियों समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

  • हाथरस - दिल्ली मरकज से लौटे पांच जमातियों समेत 42 पकड़े।